दुनिया में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने में नंबर वन हैं माही
धोनी के नाम पर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में मिलाकर सबसे ज्यादा मैचों में टीम का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. माही ने 332 मैचों में कप्तानी की थी, जिनमें उन्होंने 53.61 का विजय प्रतिशत हासिल करते हुए 178 जीत 120 हार और 6 टाई मैच का रिकॉर्ड कायम किया था.
धोनी के बाद सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम पर है, जिन्होंने 324 मैच में कप्तानी की थी. कप्तान के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड 60 टेस्ट मैच में 27 जीत, 18 हार व 15 ड्रॉ, 200 वनडे मैच में 110 जीत, 74 हार, 5 टाई और 11 रद्द तथा 72 टी20 मैच में 41 जीत, 28 हार, 1 टाई और 2 रद्द का रहा है.
ऐसे में धोनी विश्व क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कप्तान हैं. धोनी के इस ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ना शायद ही किसी कप्तान के लिए मुमकिन हो.