महेंद्र सिंह धोनी के वो 5 रिकॉर्ड जिनका अब टूट पाना है नामुमकिन

नंबर 6 पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

धोनी

वनडे में महेंद्र सिंह धोनी नंबर 6 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. नंबर 6 पर धोनी ने वनडे में कुल 126 पारियां खेली हैं और इस दौरान 4031 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है. इसी के साथ वो नमबर 6 पर विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

इतना ही नहीं नंबर 6 पर धोनी ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 139 रनों की पारी भी खेली है.  2013 में मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने नाबाद 139 रन बनाए थे. नंबर 6 पर किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस मामले में पहले नंबर पर कपिल देव हैं.

कपिल ने नाबाद 175 रन की पारी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए साल 1983 के वर्ल्डकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी. जो नंबर 6 पर किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.