महेंद्र सिंह धोनी के वो 5 रिकॉर्ड जिनका अब टूट पाना है नामुमकिन

सबसे कम मैच खेलकर हासिल की नंबर वन रैंकिंग

महेंद्र सिंह धोनी के वो 5 रिकॉर्ड जिनका अब टूट पाना है नामुमकिन

धोनी के नाम सबसे कम मैच खेलकर नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड है. धोनी शुरूआत के 42 वनडे मैच खेलने के बाद ही वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे. एम एस धोनी ने वनडे में अपना पहला शतक 5वें वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही जमा दिया था.

5 अप्रैल 2005 के धोनी ने वनडे करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था. पहले वनडे शतक के दौरान माही ने 148 रनों की पारी खेली थी. धोनी का वनडे में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 183 रन है, जो उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर वनडे में खेली थी. धोनी का यह रिकॉर्ड भी अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है.

"