महेंद्र सिंह धोनी के वो 5 रिकॉर्ड जिनका अब टूट पाना है नामुमकिन

तीनों आईसीसी खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी के वो 5 रिकॉर्ड जिनका अब टूट पाना है नामुमकिन

माही ने 2007 में टीम इंडिया को पहले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया तो 2011 में धोनी ने आखिरी ओवर में हैलिकॉप्टर शॉट से छ्क्का लगाकर 28 साल बाद टीम इंडिया की झोली में दोबारा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब डाल दिया. इसके बाद धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की.

वह तीनों आईसीसी खिताब जीतने वाले आज तक दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. यह महज संयोग नहीं कहा जा सकता कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली  की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 की द्विपक्षीय सीरीजों में तो सफलता के कीर्तिमान गढ़े हैं, लेकिन आईसीसी ट्रॉफियों में विराट का नेतृत्व पिछड़ता ही दिखाई दिया है.

यह कही न कहीं आईसीसी ट्रॉफियों के लिए आवश्यक सोच और प्लानिंग का अंतर है, जो धोनी में विराट ही नहीं टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके सभी क्रिकेटर्स से अलग था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 से 2013 के बीच यानी महज 7 साल में 3 आईसीसी खिताब जीत लिए. जो अपने आपमें एक खास रिकॉर्ड है, जो अभी तक कोई भी नहीं तोड़ सका है.

"