MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने 4 साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन आईपीएल में वह अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी सेवाएं देते आ रहे है। यह उम्मीद की जा रही थी की आईपीएल 2024 के बाद वह सन्यास की घोषणा कर सकते है,हालांकि संस्करण समाप्त होने के बाद भी उन्होंने सन्यास को लेकर कोई बात नही कही थी। अब जाकर भारतीय दिग्गज ने अपने सन्यास के संकेत दिए है।
MS Dhoni ने दिए अपने सन्यास के संकेत
हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) का से एक इवेंट में उनके आईपीएल से सन्यास को लेकर पूछा गया। जिस पर उन्होंने अपने सन्यास के फैसले पर संकेत दिए है। उनके अनुसार वह अभी आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी के लिए रिटेंशन नियमों का इंतजार कर रहे है। ऐसे में एमएस धोनी के इस बयान ने फैंस के दिलों में हलचल मचा दी है।
हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की बीसीसीआई के साथ बैठक भी हुई है। जल्द ही आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों का ऐलान किया जा सकता है,ऐसा कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स जीता चुके है 5 ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया (Team India) का सबसे सफल कप्तान माना ही जाता है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम 3 बार आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी। इसी तरह से वह आईपीएल में भी सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है, उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है।
उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2010, 2011 में लगातार दो बार चैंपियन बनी, उसके बाद तीसरे खिताब के लिए 7 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा,टीम आईपीएल 2018 में तीसरी बार चैंपियन बनी,जबकि 2024 में चौथी और 2023 में पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी। धोनी के अतिरिक्त केवल रोहित शर्मा एकमात्र कप्तान है,जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल खिताब जीताए है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा भी अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है।
यह भी पढ़ें : ODI सीरीज में अचानक रातों-रात चमकी इशान की किस्मत, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस, बोर्ड ने किया ऑफिशियल ऐलान