MS Dhoni: मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर बेहद ही खराब रहा, जहां यह टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रही. लगातार यह दूसरी बार है जब टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. टीम के इस प्रदर्शन को देखकर काफी लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं,
जैसा कि आम तौर पर सभी खिलाड़ी करते हैं लेकिन इस वक्त धोनी के फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर है जिसे सुनकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस खुशी से गदगद हो जाएंगे. भले ही इस साल चेन्नई सुपर किंस प्लेऑफ में नहीं पहुंची हो लेकिन धोनी (MS Dhoni) ने इस वक्त अपने फैंस को इससे भी बड़ी खुशी दे दी है.
MS Dhoni ने फैंस को दी खुशखबरी
आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां बहुत जल्द फैंस को एक नई चैंपियन टीम मिलती नजर आएगी, लेकिन हर सीजन के समाप्त होने के साथ ही इस बार भी यह सबसे बड़ा मुद्दा है कि क्या धोनी अगले सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे तो आपको बता दे कि धोनी (MS Dhoni) अगले सीजन भी चेन्नई के फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
उन्होंने फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. हालांकि उन्होंने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है कि वह आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स की माने तो कोई भी फैसला लेने से पहले धोनी 6 से 8 महीने में अपनी फिजिकल कंडीशन को मॉनिटर करेंगे, उसके बाद ही आगे को लेकर किसी तरह की कोई योजना बना सकते हैं.
45 का होने के बावजूद अभी इतने साल और खेलेंगे आईपीएल
इस सीजन आईपीएल खेलने वाले धोनी (MS Dhoni) सबसे उम्र दराज खिलाड़ी रहे लेकिन उनकी उम्र का उनके खेल पर कोई भी असर पड़ता नजर नहीं आता है. यही वजह है कि 45 का होने के बावजूद भी धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2026 में खेलने की पूरी संभावना है क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने संन्यास को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. अपनी फिटनेस पर निर्भर करते हुए अगले सीजन में वह फैसला ले सकते हैं और अपनी शारीरिक स्थिति के अनुसार फैसला लेंगे.
इस सीजन खराब रहा टीम का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से काम नहीं रहा, जहां देखा जाए तो ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद दोबारा से फ्रेंचाइजी ने धोनी को कप्तान बनाया लेकिन टीम को इससे कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आया. इस सीजन अभी तक खेले गए 12 मैचो में टीम को केवल तीन ही मुकाबले में जीत मिली है, जो अंक तालिका में दसवें स्थान पर है. धोनी भी इस सीजन के 11 मैंचो में केवल 180 रन बनाए हैं.