Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जहां हर टीम अपनी प्लेइंग इलेवन को मजबूत बनाने में जुटी है, वहीं अब एक दिलचस्प चर्चा ने सोशल मीडिया पर तगड़ी हलचल मचा दी है। खबरें हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका देने पर विचार कर रही है। चूंकि रुतुराज गायकवाड़ अब आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं, इसलिए शॉ को टीम में शामिल करने की मांग भी बढ़ने लगी है।

आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड थे Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर IPL में हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं, लेकिन पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब रहा। IPL 2024 में उन्होंने 8 मुकाबलों में सिर्फ 198 रन बनाए और एक ही अर्धशतक जड़ सके।

सबको उम्मीद थी कि ऑक्शन में उनकी काबिलियत को देखते हुए कोई ना कोई टीम उन्हें जरूर खरीदेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)  अनसोल्ड रहे। खराब फॉर्म के साथ-साथ उनकी फिटनेस भी बड़ा सवाल बन गई थी।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच संदिग्ध हालातों में हुई खिलाड़ी की मौत, कमरे में लटकी मिली डेड बॉडी

धोनी के भरोसे का मिल सकता है फायदा

एमएस धोनी हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करते रहे हैं, जिनके अंदर टैलेंट तो है लेकिन करियर में कोई ठहराव आ गया हो। इससे पहले भी वो कई प्लेयर्स को नई लाइफ दे चुके हैं। अब खबर है कि धोनी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर भी दांव खेल सकते हैं, क्योंकि रुतुराज अब बाहर हैं।

भारत को जिता चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सिर्फ IPL में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्टेज पर भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। साल 2018 में उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा।

अब तक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल (IPL) के 79 मैचों में 1892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। लेकिन पिछले कुछ सीजन से वो लगातार फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। 2018 से 2024 तक वो IPL में 28.30 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।

CSK फैंस भी अब सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में शामिल करने की डिमांड कर रहे हैं। ट्विटर पर #BringBackPrithvi ट्रेंड कर चुका है। कई यूज़र्स ने लिखा, “धोनी भाई, पृथ्वी को मौका दो, ये लड़का छक्के-चौकों की बरसात कर देगा!”

यह भी पढ़ें-CSK ने लगाया हार का पंजा, सुनील नरेन के ऑलराउंडर प्रदर्शन से केकेआर को मिली 8 विकेट जीत