2. दीपिका पादुकोण
साल 2007 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बॉलीवुड डेब्यू ओम शांति ओम से की थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) का कनेक्शन दीपिका से भी बताया गया. कुछ अफवाहें यह भी कहती हैं कि धोनी ने दीपिका की निजी पसंद के कारण अपने लंबे बाल कटवाए थे। दीपिका को धोनी के कुछ मैचों में भी देखा गया था. हालांकि, बाद में दीपिका युवराज सिंह को डेट करने चली गईं।