Ms-Dhoni-Is-Also-In-List-Of-Aged-Captains-To-Win-T20-Trophies

3. मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq)

बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंच कर इन 3 कप्तानों ने जीती है टी20 ट्रॉफी, लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम भी शामिल 

सबसे ज्यादा उम्र में ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग जीतकर यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने जब ये ट्रॉफी उठाई थी तब वह 41 साल और 271 दिन के थे। मिस्बाह ने अपनी कप्तानी में इस्लामाबाद यूनाइटेड को ट्रॉफी दिलाई थी।

यह भी पढ़े : VIDEO: भावुक हुई पत्नी, तो चीख-चीख कर रो पड़ी बेटी, वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हुई श्रीलंका टीम, तो फैमिली और फैंस ने दी भावुक विदाई

मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाज से बने फुटबॉलर, खुद ही विकेट पर दे मारी लात, वायरल VIDEO देखकर आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी