T20 World Cup 2024: अब से कुछ ही महीनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा, जब एक साथ 20 टीमें इसमें शिरकत करेंगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उनके पास आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीत आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका होगा। इसी बीच टूर्नामेंट से पूर्व भारतीय फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं।
T20 World Cup 2024 में भारत इस दिन करेगा अभियान की शुरुआत
आने वाले समय में क्रिकेट का रोमांच और भी अधिक बढ़ेगा। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप ए में है जिसमें चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, यूएसए और कनाडा भी मौजूद हैं। वह अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन
एमएस धोनी संभालेंगे T20 World Cup 2024 में बड़ी जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 140 करोड़ भारतवासियों की निगाहें टीम इंडिया के ऊपर होंगी। पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइल व फाइनल में पहुंचने वाली यह टीम खिताब जीतने से हर बार चूक जाती है। इस बार खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम में दुबारा वापसी हो सकती है। दरअसल इस 42 वर्षीय क्रिकेटर को भारतीय टीम का मेंटॉर बनाया जा सकता है। बता दें कि वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।