Ms Dhoni Made Sanju Samson The Captain Of Csk
Sanju Samson

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में फैंस को कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले कई दिनों से खिलाड़ियों के एक्सचेंज को लेकर चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से भी सनसनी खेज रिपोर्ट आई है। बताया जा रहा है कि वे राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने खेमे में शामिल कर कप्तान नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।

रुतुराज गायकवाड़ ने किया निराश

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी के स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया, लेकिन उनका यह फैसला सही नहीं बैठा। पीली जर्सी वाली टीम के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा और वे प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सके। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर अपना कप्तान बनाना चाहता है। मगर इसके बड़े सीएसके को भी अपने बड़े खिलाड़ी को बाहर करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – दिल्ली ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला, ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

यह खिलाड़ी होगा ट्रेड

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने खेमे में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत कर रही है। सीएसके पिछले काफी समय से संजू को अपने साथ जोड़ना चाह रही थी, जिस पर इस सीजन मुहर लग सकती है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले शिवम दुबे की मांग की है। ऐसे में देखना होगा कि क्या डील अपने अंजाम तक पहुँचती है या नहीं।

मेगा ऑक्शन का होगा आयोजन

Ipl 2024 Auction, Travis Head
Ipl 2024 Auction

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। सभी फ्रेंचाइजियों को सिमित मात्रा में ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में उन्हें ऑक्शन के दौरान ही अपनी लगभग पूरी स्क्वाड तैयार करनी होगी। मेगा ऑक्शन के लिए फ़िलहाल तरीक का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संभवतः यह कार्यकम 2 दिन तक चल सकता है।

यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: मैच के दौरान हेड कोच से भिड़े पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...