Ms Dhoni May Retire In Ipl 2025, He Made Up His Mind After Seeing The Poor Condition Of Csk
MS Dhoni may retire in IPL 2025, he made up his mind after seeing the poor condition of CSK

 MS Dhoni: आईपीएल में पांच बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग का हाल इस सीजन बेहद ही खराब नजर आ रहा है, जहां अभी तक खेले गए कुल 5 मैच में टीम को केवल एक ही जीत मिली है. इस सीजन देखा जाए तो टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल रन चेज रही है जो इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नवे नंबर पर है.

टीम की खस्ता हालत को देखते हुए इस वक्त देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने आप को इस टीम से अलग करते हुए संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

 MS Dhoni ले सकते हैं संन्यास

Ipl 2025

चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड हो या कोई अन्य खिलाड़ी कोई भी टीम के लिए पावर प्ले में तेजी से रन नहीं बना पा रहा है. ओपनर बल्लेबाज की शुरुआत अच्छी होती है लेकिन रन रेट काफी कम रहता है. इसके अलावा बढ़ती उम्र और खराब फार्म का असर अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर साफ नजर आ रहा है.

इस सीजन (IPL 2025) धोनी का भी जादू नहीं चल पाया है जो किसी भी मैच में अपनी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका अदा नहीं कर पाए हैं. यही वजह है की अपनी टीम की खस्ता हालत को देखते हुए महेंद्र सिंह धोनी इस बार संन्यास का मन बना सकते हैं.

टीम की खस्ता हालत देखकर बनाया मन

Ipl 2025

इस वक्त देखा जाए तो धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई नाहीं बल्लेबाजी और ना ही गेंदबाजी में कुछ खास कर पा रही है. टीम के खराब फार्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने कुल 5 कैच छोड़ें जिस कारण मुकाबला उनके हाथ से निकल गया. एक वक्त था जब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की तूती बोलती थी लेकिन अब यह टीम मैच जीतने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है.

लक्ष्य का पीछा करने में चेन्नई की टीम हर मैच में लगातार नाकाम हो रही है और गेंदबाज दूसरी तरफ रन लुटाने में सबसे आगे हैं. हैराने की बात तो यह है की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप यह टीम फील्डिंग में भी निराश कर रही है.

इस सीजन बेहद खराब रहा प्रदर्शन

अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग ने शानदार शुरुआत जरूर की लेकिन उसके बाद लगातार टीम ने हार की हैट्रिक लगाई. लगातार हारने के बाद प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग की टीम नवे नंबर पर पहुंच चुकी है.

पांच मैचो में एक जीत और चार हार के साथ टीम के पास दो ही अंक है और उसका रन औसत माइनस में है. ऐसे में आगे देखा जाए तो टीम के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना पाना काफी मुश्किल दिख रहा है.

Read Also: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, IPL से 1 साल के लिए बैन हुआ खूंखार ऑलराउंडर!