Ms-Dhoni-Old-Friend-Defrauded-Him-Of-Rs-15-Crore-Filed-A-Case-In-Ranchi

MS Dhoni: एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। उनके नाम आईसीसी की तीनों ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया है. लेकिन अब उनके साथ एक अप्रिय घटना का मामला सामने आया है. उनसे करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी की गई. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले के बाद उनके फैंस भी काफी निराश हैं.

MS Dhoni के साथ हुआ धोखाधड़ी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ रांची कोर्ट में आपराधिक मामला दायर किया है। दिवाकर ने कथित तौर पर विश्व स्तर पर एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए 2017 में एमएसडी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। हालाकिं, दिवाकर समझौते में उल्लिखित निर्धारित शर्तों का पालन करने में विफल रहे। समझौते की शर्तों के अनुसार अर्का स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करने और प्रॉफिट शेयर करने के लिए बाध्य था, जिसका सम्मान नहीं किया गया।

विधि एसोसिएट्स के माध्यम से एमएस धोनी का प्रतिनिधित्व करने वाले दयानंद सिंह ने दावा किया है कि अरका स्पोर्ट्स ने उन्हें धोखा दिया, जिसके परिणामस्वरूप 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

IPL 2024 में फिर दिखेगा MS Dhoni का जलवा

Ms Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) को जून 2023 में घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद माही ने रांची में अपने घर पर समय बिताया था. धोनी अब पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं. लेकिन 42 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना और विकेटों के बीच दौर लगाना आसान काम नहीं है. हालाकिं वो चेनई के फैंस के लिए के बार फिर से मैदान में नजर आएंगे। लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है की आईपीएल 2024 (IPL 2024)  उनका आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: गंभीर के चेले ने रणजी में मचाया कोहराम, 13 गेंद पर ठोका अर्धशतक, अब मिलेगी अफगानिस्तान सीरीज में एंट्री

साल 2024 में ये 5 दिग्गज होंगे टीम इंडिया से बाहर, नहीं खेलेंगे कोई मैच, लिस्ट में भारत के इन 2 चहेतों का नाम भी हैं शामिल 

"