MS Dhoni : आईपीएल (IPL) के बड़े मुकाबलों में जब भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैदान पर उतरती है, फैंस को एमएस धोनी (MS Dhoni) से बड़ी उम्मीदें होती हैं। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में महेन्द्र सिंह धोनी के बल्ले से वो कमाल नहीं निकल पाया, जिसकी सभी फैंस को उम्मीद थी।
इस दिग्गज बल्लेबाज की पारी कुछ ही गेंदों में सिमट गई और दर्शक निराश हो गए। महेन्द्र सिंह धोनी का क्रीज पर टिके रहना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन वो जल्दी ही पवेलियन लौट गए।
MS Dhoni की पारी रही फीकी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इस मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) सिर्फ 6 गेंदों तक ही टिक सके और बेहद केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी और धैर्य से सीएसके को कई बार मुश्किलों से बाहर निकाला, वही इस बार खुद दबाव में नजर आए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों ने एमएस धोनी (MS Dhoni) पर शिकंजा कस दिया, और नतीजा यह हुआ कि वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें-जर्सी बदलते ही इस खिलाड़ी ने IPL 2025 का बना दिया है श्मशान घाट, चौके-छक्कों के साथ उड़ा रहा है हर गेंदबाज
सीएसके के लिए मुश्किल भरा मैच
यह मुकाबला आईपीएल 2020 में खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम CSK को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस मुकाबले में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में सिर्फ 132/8 रन ही बना सकी। एमएस धोनी (MS Dhoni) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे 6 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
आरसीबी के लिए कोहली की विराट पारी
इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) फ्लॉप रहे, लेकिन कोहली ने विराट प्रदर्शन किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। विराट कोहली ने 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन की पारी खेली।
एमएस धोनी (MS Dhoni) जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम को तेज रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन वह लय में नजर नहीं आए। लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए, धोनी की इस विफलता से फैंस को गहरा झटका लगा और टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई।
यह भी पढ़ें-जर्सी बदलते ही इस खिलाड़ी ने IPL 2025 का बना दिया है श्मशान घाट, चौके-छक्कों के साथ उड़ा रहा है हर गेंदबाज