Video: Ms Dhoni ने दो गेंदों में पलटा खेल,डुप्लेसिस और मैक्सवेल का कैच लपक भेजा पवेलियन 
VIDEO: MS Dhoni ने दो गेंदों में पलटा खेल,डुप्लेसिस और मैक्सवेल का कैच लपक भेजा पवेलियन 

Ms dhoni:चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में 8 रन से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में हर किसी की नजर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी हुई थी कि आखिर कब वह बेंगलुरु के मैदान पर आकर शानदार तरीके से अपना जलवा दिखाएंगे लेकिन धोनी इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन बस एक गेंद खेल सके। धोनी ने बल्लेबाजी में भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने शानदार तरीके से दो कैच लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को मजबूत स्थिति में ला दिया।

महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाई आरसीबी के खिलाफ शानदार कप्तानी

Video: Ms Dhoni ने दो गेंदों में पलटा खेल,डुप्लेसिस और मैक्सवेल का कैच लपक भेजा पवेलियन 
Video: Ms Dhoni ने दो गेंदों में पलटा खेल,डुप्लेसिस और मैक्सवेल का कैच लपक भेजा पवेलियन

आरसीबी के खिलाफ जब भी चेन्नई का मुकाबला होता है तब उसमें धोनी का बल्ला जरूर बोलता है। इसी वजह से जब दूसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा तब लोगों को उम्मीद थी कि धोनी बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन धोनी (Ms dhoni) बल्लेबाजी क्रम में लगातार खुद को पीछे करते चले गए। आंठवे क्रम पर आने की वजह से उन्हें सिर्फ एक गेंद हीं खेलने का मौका मिला लेकिन फील्डिंग में आते ही उन्होंने शानदार तरीके से अपनी विकेटकीपिंग दिखाई और फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल जैसे दमदार बल्लेबाजों का उन्होंने शानदार कैच लिया।

धोनी ने अपने दो कैच से पलट दिया मुकाबला

Video: Ms Dhoni ने दो गेंदों में पलटा खेल,डुप्लेसिस और मैक्सवेल का कैच लपक भेजा पवेलियन 
Video: Ms Dhoni ने दो गेंदों में पलटा खेल,डुप्लेसिस और मैक्सवेल का कैच लपक भेजा पवेलियन

महेंद्र सिंह धोनी 41 वर्ष की उम्र में भी मैदान पर शानदार तरीके से फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं और उसका मुजायरा उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पेश किया। इस मुकाबले में 13वे ओवर में पहले तो मैक्सवेल के कैच को उन्होंने शानदार तरीके से लिया जो काफी देर तक हवा में रही उसके बाद उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का भी शानदार कैच पकड़ लिया जो हवा में काफी देर तक रही थी।

यह कैच काफी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन धोनी (Ms dhoni) ने सब को आश्वस्त करते हुए यह कहा कि वह इस कैच को खुद लेंगे और शानदार तरीके से उन्होंने इसे लपक लिया। धोनी के यह दोनों शानदार तरीके से लिए हुए कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और धोनी के बारे में लोग इस वीडियो को देखकर यही कहते नजर आ रहे हैं कि इस उम्र में भी उनसे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर भारत में कोई नहीं है।

धोनी के देखे शानदार कैच की वीडियो

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023 में जारी फ्लॉप शो के बाद इस टीम के कोच पर लटकी तलवार, खराब हालत की वजह से छिनी गद्दी!

VIDEO: हार के मिनट भर बाद ही एमएस धोनी के गले जा लगे विराट कोहली, साथ में की जमकर मस्ती, वायरल हुआ दोनों का ब्रोमांस