इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एशेज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने 49 रन से जीत लिया। इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम ने दो-दो से श्रृंखला में बराबरी कर ली। यह मुकाबला इस वजह से भी बहुत ज्यादा यादगार था क्योंकि इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान किया था। यही वजह थी कि इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए इस मुकाबले को यादगार बनाना चाहते थे। आखिरी मुकाबला स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी गेंद पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त किया। स्टुअर्ट ब्रॉड की तरह ही इंग्लैंड के एक और धाकड़ खिलाड़ी ने इस मुकाबले में संन्यास का ऐलान किया।जोकि एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम में IPL में खेलते हैं।
मोईन अली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आखिरी मुकाबले में सबकी नजर स्टुअर्ट ब्रॉड के ऊपर थी। लेकिन आपको बता दें कि इस गेंदबाज के अलावा मोईन अली (Moeen Ali) ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मोईन अली पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे। लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स की जिद को वजह से वह इस श्रृंखला में शामिल हो गए थे। मोईन अली ने मुकाबले के बाद कहा कि,
“यह बहुत अद्भुत रहा मुझे वापस आकर बहुत अच्छा लगा। जब मुझे बेन स्टोक्स का मैसेज मिला तो मैं दंग रह गया। मुझे नहीं पता था कि लीच चोटिल है। लेकिन वास्तव में मैंने इसका आनंद लिया। मुझे पता था कि मानसिक रूप से ज्यादा कठिन होने वाला है लेकिन इससे भी कठिन शारीरिक होगा।”
इस बयान के अलावा भी मोईन अली ने बहुत ही भावुक बाते कही।
मोइन अली ने कह दिया टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

मोइन अली (Moeen Ali) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अपने कप्तान की बात को मानते हुए उन्होंने वापसी करने का फैसला किया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मोइन अली ने कहा “मैंने सोचा कि यह मेरे कुछ आखिरी टेस्ट मैच होंगे और इसीलिए मैं टीम के लिए कुछ भी करूंगा। अपनी बात को जारी रखते हुए मोईन ने कहा “मैंने पहले भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है इसलिए यह मेरे लिए अच्छा रहा। टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी पर मोइन अली ने मजेदार जवाब दिया।
मोइन अली ने कहा कि “अगर बेन स्टोक्स का मैसेज आएगा तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा मेरा काम हो गया है। मैंने बहुत अच्छा समय बिताया है। लेकिन मैं जानता हूं मेरे लिए बस इतना ही है” इस बयान के बाद इस गेंदबाज ने बेन स्टोक्स के कैच और स्टीव स्मिथ के विकेट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
मोइन अली ने स्टीव स्मिथ के विकेट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

मोईन अली जब पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन गेंदबाजी कर रहे थे। उस दौरान स्टीव स्मिथ का एक विवादित फैसला भी सामने आया। इस फैसले पर मोइन अली (Moeen Ali)ने कहा
“जैसे ही मैंने गेंद को बेन स्टोक्स के हाथों में जाते देखा तब मुझे लगा यह आउट है। लेकिन जब मैंने देखा कि गेंद नीचे गिर गई तब मैं स्तब्ध रह गया”। मुझे लगा कि मैं स्टीव स्मिथ को फिर कभी आउट नहीं कर पाऊंगा। टेस्ट क्रिकेट में यह चीजें होती रहती हैं”
इंग्लैंड के सभी प्रशंसक मोइन अली को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं भी देते नजर आए। क्योंकि संन्यास के बाद वापसी कर पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होता है।