आईपीएल 2023 (IPL 2023) के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स (CSK vs LSG) को 12 रन से हरा दिया। निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 217 रन बनाने के बाद भी चेन्नई की टीम बड़े अंतर से नहीं जीत पाई थी और टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने भी 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर कुल 205 रन बना दिए थे। सीएसके के तेज गेंदबाजों ने बहुत रन लुटाए। इनमें नो बॉल तथा वाइड बॉल का भी काफी योगदान रहा। अब कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी तमाम गेंदबाजों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
धोनी ने तेज गेंदबाजों को दी ये चेतावनी
आपको बताते चलें कि कल खेले गए मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने कुल 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं थी। तीनों ही नो बॉल सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए तुषार देशपांडे ने डाली थी। इन एक्स्ट्रा रनों से नाराज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तमाम गेंदबाजों को नए कप्तान के अंडर में बॉलिंग करने की धमकी दे डाली है।
इस संबंध में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि एक और बात यह है कि उन्हें (तेज गेंदबाजों को) कोई भी नो बॉल या एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी होगी, यदि ऐसा होता है तो उन्हें नए कप्तान के अंदर खेलना पड़ेगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी, वरना फिर मैं ही कप्तानी से हट जाऊंगा। धोनी के इस बयान का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
तेज गेंदबाजों से नाराज दिखे माही
गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच शो में कहा कि यह ऐसा विकेट था जहां आप रन ज्यादा भी बना सकते थे। मैं इस विकेट से बहुत ज्यादा हैरान था, मगर हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस प्रकार का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें आगे भी थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को पिच और मैच के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। जरूरी यह भी देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे थे, इस पर हम नजर रखेंगे तो हमारे भी फास्ट गेंदबाज सीख सकते हैं कि उनको क्या नहीं करना है।
ये देखिए वीडियो:-
#CSK bowlers today bowled 13 wides and 3 no balls against #LSG and Captain @msdhoni, in his inimitable style, had this to say. 😁😆#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/p6xRqaZCiK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
इसे भी पढ़ें:-