Ms Dhoni Was Seen Drinking Tea In The Rcb Camp.
MS Dhoni was seen drinking tea in the RCB camp.

MS Dhoni: आईपीएल 2024 में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच प्लेऑफ के लिए नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। अर्थात इस मैच को जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में प्रवेश मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस महा-मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाले वीडियो सामना आया है, जिसमें सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आरसीबी के खेमे में जाकर चाय पीते नजर आ रहा हैं।

MS Dhoni ने आरसीबी के खेमे से पी चाय

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आरसीबी के कैंप से चाय मांग कर पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान फ्रेंचाइजी से जुड़े कुछ अन्य शख्स भी नजर आ रहे हैं। बहरहाल इस वाकिए का वीडियो आप खुद नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/C7CA5B0BzWU/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़ें : RR vs PBKS: ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम

चिन्नास्वामी में चलता है MS Dhoni का बल्ला

Ms Dhoni
Ms Dhoni

गौरतलब है कि यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने इस मैदान पर आरसीबी के खिलाफ नौ मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 276 रन बनाए हैं। इस दौरान माही का औसत 125.33 और स्ट्राइक रेट 184.31 रहा है। इतना ही नहीं यहां धोनी ने चार अर्धशतक भी जड़े हैं।

इसके अलावा इस पूरे सीजन भी एमएस ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने 13 मैचों में 68.00 की शानदार औसत और 226.67 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से कुल 11 चौके और 12 छक्के निकले हैं।

मैच पर है बारिश का साया

Rcb Vs Csk
Rcb Vs Csk

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 से 21 मई तक बेंगलुरु में मौसम ख़राब रहेगा। शहर भर में बारिश और तूफान की संभावना है। ऐसे में यह अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। अगर ऐसा होता, तो सीएसके को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा।

वहीं, अगर मैच खेला जाता है, तो आरसीबी को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि उन्हें रन रेट के मामले में भी आगे निकलना होगा। बेंगलुरु को यह मैच 18 रन के अंतर से जीतना होगा या फिर चेज करते हुए 19वें ओवर की पहली गेंद तक टारगेट हासिल करना होगा।

यह भी पढ़ें : ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...