MS Dhoni : आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24-25 नवंबर को आयोजित की जानी है, इस दौरान फैंस के बीच नीलामी को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि इस बीच कुछ प्रशंसकों के बीच एमएस धोनी को लेकर भी बातचीत की जा रही है, ऐसा कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) उनका अंतिम आईपीएल संस्करण हो सकता है। प्रशंसकों के बीच इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की वह आईपीएल 2025 में अपना फ़ेयरवेल मैच खेल सकते है।
MS Dhoni आईपीएल से लेंगे सन्यास
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए उनकी फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रिटेन किए है। इस दौरान इनको लेकर यह कहा जा रहा है की धाकड़ खिलाड़ी आगामी सीजन की शुरुआत से पहले ही सन्यास की घोषणा कर सकते है। वहीं आगामी सीजन के अंतिम मैच में वह फ़ेयरवेल मैच खेल सकते है, उन्हे आईपीएल में एक और सीजन खेलते हुए देखने के लिए फैंस खूब उत्सुक है।
चेन्नई को जीता चुके है 5 ट्रॉफी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। रोहित शर्मा के साथ यह संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे कप्तान है। इन्होंने आईपीएल 2024 से ठीक पहले कप्तानी छोड़कर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गाइकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी सौंप दी थी।
बतौर खिलाड़ी भी रहा है शानदार रिकार्ड
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल में बतौर बल्लेबाज आंकड़े बेहतरीन रहे है, उन्होंने 264 आईपीएल मुकाबलें खेले है। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने 229 मैचों में 39.12 की औसत से 5243 रन बनाएं है। धोनी के बल्ले से आईपीएल में अब तक 24 अर्धशतक निकल चुके है, 84 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।
भारतीय दिग्गज ने चेन्नई सुपर किंग्स को कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मुकाबलें जिताएं है। बीते संस्करण इनके तूफ़ानी बल्लेबाजी को प्रशंसकों ने खूब लुत्फ लिया था, अब फैंस यह उम्मीद कर रहे है की दिग्गज आगामी संस्करण में भी कुछ ऐसा कारनामा करते हुए नजर आ सकते है।