Ms Dhoni'S Favourite Cricketer Set To Leave Team India Will Play For This Country Now

Team India : भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक है। इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की वजह से हर साल नई प्रतिभाएं आती हैं जो अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर पूरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाती है तो कुछ गुमनामी के साए में कहीं खो जाते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम है जो अब किसी और टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं।

अब इस टीम की तरफ से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

Dhruv Shorey
Dhruv Shorey

दुनिया में अगर सबसे ज्यादा क्रिकेट किसी देश में खेला व देखी जाती है तो वो है भारत। यही वजह  है कि यहां हर साल कई ऐसे युवा खिलाड़ी आते हैं जो अपनी मेहनत और लगन के बल पर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब होते है। हालांकि खिलाड़ियों की इतनी तादाद होने की वजह से न जाने कितने ही खिलाड़ी होते हैं जिन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। उन्हीं क्रिकेटरों में से एक ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) अब दिल्ली रणजी टीम छोड़ विदर्भ में जाकर शामिल हो गए हैं। इसके लिए ध्रुव को डीडीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ा।

इससे पहले करुण नायर ने भी ऐसा ही किया

Karun Nair
Karun Nair

ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) अब दिल्ली के बजाय विदर्भ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। ध्रुव (Dhruv Shorey) ने  दिल्ली के लिए 42 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 54.87 की औसत से 3841 रन बनाए, जिसमें 11 शतक शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले करुण नायर ने भी बीते दिनों विदर्भ की तरफ से खेलने का ऐलान किया था। वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा ने दिल्‍ली क्रिकेट से दूरी बनाकर उत्तर प्रदेश टीम का दामन थामा था।

अंबानी ने सोनी और स्टार को किया बर्बाद, अब अगले 5 साल तक इस चैनल पर फ्री में आएंगे टीम इंडिया के सारे मैच

"