Murder: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया, जिसे विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने आसानी से जीत लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है।
पड़ोसी मुल्क की इस हार के बाद बिहार में काफी बवाल देखने को मिला है। यहां पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है।
बिहार में मचा बवाल

बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एमएस धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके टीएनबी कॉलेज के हेड क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह मर्डर भारत बनाम पाकिस्तान मैच खत्म होने के तुरंत बाद किया गया। मृतक का नाम प्रभु नारायण मंडल है और जिला स्तर पर उन्होंने धोनी के साथ क्रिकेट खेला था। मगर अब महज 31 वर्ष की उम्र में उनकी निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली का कैच छोड़ने पर नसीम शाह पर बिगड़े हारिस रऊफ, खुलेआम दे डाली मां-बहन की गाली
मैच खत्म होने के बाद मारी गोली
मृतक प्रभु नारायण मंडल के भाई सत्यम ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद वे अपने भाई के साथ क्वार्टर में बातचीत कर रहे थे। तभी वहां संजीव नामक युवक पंहुचा और उसने अचानक पिस्टल निकालकर प्रभु के सीने में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सत्यम ने कहा कि वे अपने भाई को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद डीएसपी अजय कुमार चौधरी समेत तीन थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि हत्या (Murder) के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पहले भी हो चुका था हमला
प्रभु नारायण मंडल की हत्या का आरोप टीएनबी लॉ कॉलेज के ही छात्र संजीव झा पर लगा है, जिसे पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। आसपास के लोगों ने बताया कि 2017 में भी संजीव ने फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है। उसी साल प्रभु नारायण ने भी उसकी पिटाई की थी, जिससे दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। इसके अलावा हत्या (Murder) की वजह कॉलेज के बगीचे से जुड़े 12 लाख रुपये का बकाया भी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही BCCI लेगी बड़ा एक्शन, इन 6 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करेंगी बाहर!