ILT20: यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में बीते दिन धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स का सामना शारजाह वॉरियर्स के साथ हुआ। वाइपर्स ने 6 विकेटों से इस (ILT20) मुकाबले को जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी शारजाह की टीम 18 ओवर में महज 121 रन ही बना सकी। डेजर्ट वाइपर्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी के चेले और घातक तेज गेंदबाज ने तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान 21 वर्षीय पेसर ने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद भी फेंकी। आइए विस्तार से जानते हैं।
एमएस धोनी के चेले ने ILT20 में मचाया आतंक
आईपीएल 2023 के दौरान एक युवा तेज गेंदबाज ने अपने बॉलिंग एक्शन व सटीक यॉर्कर के जरिए सबको काफी प्रभावित किया। दरअसल हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले 21 वर्षीय पेसर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की, जिनका एक्शन लसिथ मलिंगा से काफी मिलता-जुलता है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही श्रीलंका से ही आते हैं। पथिराना ने बीते दिन इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में कोहराम मचा दिया। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ 4 ओवर में महज 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 152.1 kmph प्रतिघंटे की रफ्तार से टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकी।
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के
अपनी टीम को दिलाई एक शानदार जीत
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में बीते 11 फरवरी को डेजर्ट वाइपर्स और शारजाह वॉरियर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 18 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से मथीशा पथिराना ने 3 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य को उनकी टीम ने 5.1 ओवर रहते ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक 30 रनों की पारी खेली।
Pathirana’s yorkers are making batsmen hop around 🤯#DPWorldILT20 #AllInForCricket #SWvDV pic.twitter.com/06ATbsCNqk
— International League T20 (@ILT20Official) February 11, 2024