Bcci ने मौका देकर चमकाई ऑटो ड्राइवर के बेटे की किस्मत, अचानक मिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका
BCCI ने मौका देकर चमकाई ऑटो ड्राइवर के बेटे की किस्मत, अचानक मिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। मेजबान होने के नाते रोहित एंड कंपनी को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मगर श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के शुरूआती दो मैच देखने के बाद फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

ऑटो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

एशिया कप के शुरूआती दो मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। नीली जर्सी वाली टीम के बल्लेबाज पहले पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन पर ऑलआउट हो गए, तो वहीं, नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में ऐसा न हो इसलिए बीसीसीआई मुख्य खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए स्क्वाड में कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी शामिल कर सकता है, जिनमें से एक नाम है मुकेश कुमार।

आपको बता दें कि मुकेश कुमार का जन्म बिहार के गोपालगंज में एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ। उनके पिता के लिए घर का खर्च चलाना भी काफी मुश्किल था। ऐसे में वे बिहार से कोलकाता चले गए, जहां उन्होंने ऑटो चलाकर घर खर्च चलाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम

पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत होगी तैयारी

Rohit Sharma And Shubman Gill
Rohit Sharma And Shubman Gill

मुकेश कुमार के टीम में बतौर नेट बॉलर शामिल होने से भारतीय बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ तैयारी करने का मौका मिलेगा, जिनके पास बेहद ही घातक तेज गेंदबाज हैं। एशिया कप 2023 से पहले भी बैंगलोर में टीम इंडिया का कुछ दिनों का कैंप लगा था, जिसमें आईपीएल, घरेलू और टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई गेंदबाजों ने भाग लिया था। इन्होने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास कराया था।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी