महिला आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अभी जारी है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी इस दौरान करोड़पति हो गई हैं। हरमनप्रीत को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपए में अपनी टीम के लिए खरीदा है। हरमनप्रीत के लिए बोली का लंबा दौर भी चला था, लेकिन अंत में तो बाजी मुंबई इंडियंस ने ही मारी। बता दें कि हरमनप्रीत भारतीय टीम की स्टार प्लेयर हैं। उनको ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।
पुरुष और महिला टीम के कप्तान मुंबई के पास
🇮🇳 Leaders. Legends. Playing for #MumbaiIndians. 💙#OneFamily #AaliRe @ImRo45 @ImHarmanpreet pic.twitter.com/ZDs349TCbT
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 13, 2023
आपको बताते चलें कि आईपीएल में पहले से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस में मौजूद हैं। वहीं अब मुंबई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी को करोड़ों रुपए में खरीद लिया है। इसको लेकर मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडील से ट्वीट भी किया गया है। इस दौरान कैप्शन में लिखा “आए आए कप्तान” साथ रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर की फोटो को भी शेयर किया गया है। जिससे यह बात तो स्पष्ट हो जाती है की मुंबई इंडियंस की महिला टीम की भी कप्तान हरमनप्रीत कौर ही होने वाली है।
टीम में शामिल होने के बाद कही ये बात
'Always wanted to be a part of #OneFamily' 💙
🗣 @ImHarmanpreet shares her excitement after joining the @mipaltan 🤝#WPLAuction #WPL #WPLonJioCinema #WomensPremierLeague pic.twitter.com/hXODUE91g1
— JioCinema (@JioCinema) February 13, 2023
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद कहा, “मेरे पास मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनने का अवसर है और मुझे आशा है कि आप जानते हैं कि हम एक अच्छी टीम बनाएंगे और हम वही करेंगे जो हम करने के लिए हैं।” उन्होंने कहा, “हम सभी मुंबई आ रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि हमें मुंबई इंडियंस से बहुत समर्थन मिलेगा और, आप जानते हैं, भारतीय प्रशंसक हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं और हम वास्तव में इसके लिए उत्सुक हैं।”
इसके साथ-साथ कौर ने कहा, “मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए एक गेम चेंजर है क्योंकि आप जानते हैं, हम पहली बार इस दबाव का अनुभव करने जा रहे हैं और मैं बहुत उत्साहित हूं और साथ ही समय, आप जानते हैं, यह न केवल भारत में, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी महिला क्रिकेट को पूरी तरह से बदल देगा। मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है और हम सभी इसका इंतजार कर रहे हैं।” उन्होंने इस दौरान यह भी कहा, “हम मुंबई इंडियंस में उसी तरह योगदान देने के लिए उत्सुक हैं जैसे पुरुष करते रहे हैं।”