Mumbai Indians Announced Their Playing Xi
Mumbai Indians

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है। यहां 10 अलग – अलग फ्रेंचाइजियों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 182 खिलाड़ियों को ख़रीदा। इनमें से 62 खिलाड़ी विदेशी रहे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी अपने खेमे में ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर जैसे बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया। मगर इसी बीच नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है।

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन जरूर किया था। मगर उन्होंने कप्तानी को लेकर स्थिति साफ नहीं की। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान किसी अन्य दिग्गज के हाथों में सौंपी जा सकती है। हालांकि, इसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है, जिन्हें आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटाया गया था।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

टीम को एकजुट करने की होगी कोशिश

Mumbai Indians
Mumbai Indians

दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाना फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया। फैंस के अलावा टीम के अंदर कुछ बड़े खिलाड़ियों ने भी मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की। यही वजह है कि पूरे सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे में अब मैनेजमेंट इस अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त कर सकता है।

सूर्या करेंगे अगुवाई

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया कप्तान बनाया गया। उनकी अगुवाई में भारत का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और उन्होंने एक भी टी20 श्रृंखला नहीं गंवाई है। ऐसे में अब खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सूर्या को बतौर कप्तान आजमा सकती है। आइये आपको बताते है कि आईपीएल 2025 में एमआई की प्लेइंग XI कैसी होगी –

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI –

Mumbai Indians
Mumbai Indians

रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, तिलक वर्मा, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, अल्लाह गजनफर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

"