MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का 25वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया, जिसे मुंबई ने 7 विकेट से अपने नाम किया। टूर्नामेंट के पहले तीन मुकाबलों में मिली लगातार हार के बाद मुंबई की यह बैक टू बैक दूसरी जीत है। वहीं, आरसीबी को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 196/8 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए 15.3 ओवर में 199/3 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल कर ली। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
MI vs RCB: आरसीबी ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। विराट कोहली और विल जैक्स सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि रजत ने 26 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली।
वहीं, आखिरी में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 200 के करीब पंहुचा दिया। डीके ने केवल 23 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उनके अलावा जेराल्ड कोएट्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने 1 – 1 सफलता हासिल की।
MI vs RCB: मुंबई ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
आरसीबी द्वारा दिया गया 197 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने बौना साबित हुआ। नीली जर्सी वाली टीम के खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मुंबई का जो भी बैट्समैन मैदान पर उतरा उसने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्के जमाते हुए 38 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने केवल 19 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी इनिंग खेली।
वहीं, आखिर में हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21* रन और तिलक वर्मा ने 10 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16* रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने विराट कोहली को पहले आईपीएल नहीं लिया टीम में, अब हो रहा पछतावा