Mumbai Indians' Dreaded Fast Bowler Out Of Ipl 2025
IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में अधिक समय नहीं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाद यह रंगारंग टूर्नामेंट खेला जाएगा। यही वजह है कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। मगर इसी बीच आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है।

उनका सबसे महंगा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। आइये आपको इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं –

IPL 2025: यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Mumbai Indians
Mumbai Indians

दरअसल, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे में अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें पहले मैच से बाहर होना पड़ा और फिर अब जस्सी का चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है।

जसप्रीत बुमराह को मुंबई ने पिछले साल नवंबर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन से पहले सबसे अधिक 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा से भी अधिक पैसा दिया गया।

यह भी पढ़ें : भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब

मुंबई के लिए बुरी खबर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले 3 वर्षों में कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई ने आईपीएल 2024 अंक तालिका में आखिरी पायदान पर समाप्त किया था। ऐसे में उम्मीद थी कि आगामी सीजन में नीली जर्सी वाली टीम जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की शानदार जोड़ी की बदौलत कुछ कमाल करके दिखाएगी। मगर जस्सी के चोटिल होने से मुंबई के अरमानों पर पानी फिर सकता है।

हाल ही में मिला पुरस्कार

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल से सम्मानित किया है। उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है। इसके अलावा वे आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से भी नवाजा गया। साथ ही जस्सी आईसीसी टेस्ट और आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर का भी हिस्सा रहे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दिग्गज तेज गेंदबाज कितनी शानदार फॉर्म में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : ग्रैमी अवॉर्ड 2025 पहुंची अमेरिकन रैपर की वाइफ ने पार की बेशर्मी की हदें, सरेआम उतारे अपने कपड़े, वायरल हुआ VIDEO