मुंबई इंडियंस को मिला नया Hardik Pandya, डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में मचा दिया है तूफान∼
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। अपने हरफनमौला खेल से विरोधी खेमें से जीत छीन लेने की काबिलियत हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। टीम इंडिया के साथ-साथ उनका जलवा इंडियन प्रीमियर लीग में भी खूब देखने को मिलता है। पिछले साल वह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और पहले ही सीजन में टीम को खिताब दिलाया। इससे पहले वह मुंबई इडियंस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे। हालांकि मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) जैसा ही धाकड़ ऑलराउंडर मिल गया है।
टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहे

हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) पिछले साल गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े। हालांकि वह इससे पहले शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते आ रहे थे। मुंबई इंडियंस में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अकेले दम पर मुंबई इंडियंस को कई हारे हुए मैच जिताए हैं। आज अगर मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल में सबसे अधिक 5 खिताब है तो इसमें हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) का योगदान अविस्मरणीय है। मुंबई इंडियंस को पिछले सीजन में उनकी कमी खली और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी और ग्रुप स्टेज से ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मुंबई इंडियंस को मिला हार्दिक का रिप्लेसमेंट

मुंबई इंडियंस के खेमे में एक ऐसा युवा बल्लेबाज है जिसने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में धमान मचा रखा है। क्रिकेट विशेषज्ञ इसे अगला हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) बता रहे हैं। टेनिस बॉल क्रिकेट में कई बार 10 बॉल पर 10 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके अरशद खान मूलतः मध्य प्रदेश के गोपालगंज का रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश (MP) के लिए 3 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके अरशद खान के कोच ने बताया कि अपने शुरूआती दिनों से ही वह बहुत आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं। यह बल्लेबाज बहुत आसानी से छक्के लगाने की काबिलियत रखता है।
डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने 34* (25),8* (3),22* (14) के स्कोर बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी पर गौर करें तो 4/18, 1/26, 2/28, 2/32 उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इसके साथ क्षेत्ररक्षण में भी अपना पूरा योगदान देते दुए 4 कैच पकड़ने के साथ-साथ तीन रन आउट भी किए हैं। ऐसे में इसकी पूरी-पूरी संभावना है कि इस आने वाले आईपीएल सीजन में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।