Mumbai Indians Released These 4 Players Including Rohit, Bumrah, Surya
Mumbai Indians

Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2024 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से जुड़े कायदे कानून बता दिए हैं, जिसमें रिटेंशन स्लैब और उससे जुड़े खिलाड़ियों के नियम भी शामिल हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नीली जर्सी वाली टीम ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव समेत लगभग अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

दिग्गजों को रिलीज करेगी एमआई

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले सभी को हैरान करते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। मगर फैंस ने इसका भारी विरोध किया। इतना है नहीं कथित रूप से टीम के अंदर भी कई सीनियर खिलाड़ी मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं थे। बताया गया कि सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक को कप्तान बनाए जाने पर आपत्ति जाहिर की। ऐसे में फ्रेंचाइजी इस बार इन सभी को रिलीज करने का फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

ऑक्शन में करेगी रिटेन

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को ऑक्शन में राइट टू मैच के जरिए अपने खेमे में शामिल कर सकती है। दरअसल, बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार हर फ्रेंचाइजी के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। इसमें अधिकतम 5 कैप्ड और ज्यादा से ज्यादा 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

हालांकि, कैप्ड खिलाड़ियों के लिए रिटेंशन फीस काफी अधिक रखी गयी है। अगर कोई टीम 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उन्हें 75 करोड़ रूपये खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस ऑक्शन में राइट टू मैच के जरिए खिलाड़ियों को कम कीमत में खरीदने की कोशिश करेगी।

क्या कहते हैं BCCI के नियम

Mumbai Indians
Mumbai Indians

बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार रिटेंशन स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है। किसी भी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों को क्रमशः 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।। वहीं, अगले 2 रिटेंशन के लिए टीम को फिर से 18 करोड़ और 14 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। हालांकि, अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए यह कीमत 4 करोड़ रुपये है। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ऑक्शन टेबल पर अपने सीनियर खिलाड़ियों को वापस खरीदने पर ज्यादा ध्यान देगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

"