Mumbai Indians' Retention List Revealed
Mumbai Indians

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी दिलचस्प रहने वाला है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है टूर्नामेंट से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। मगर इसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी होगी। ऐसे में अधिकतर टीमें केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की योजना बना रही है। मगर इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है।

मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। मगर परिणाम और भी खराब रहा। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही। मगर इसके बावजूद ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि मुंबई कम से कम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

यह भी पढ़ें5 कारण जिनकी वजह से ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से होना चाहिए अलग, शादीशुदा ज़िंदगी बन चुकी है नरक

इन 5 खिलाड़ियों को होगी वापसी

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रोहित शर्मा को सबसे अधिक 20 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा के भी रिटेन किए जाने की संभावना नजर आ रही है। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अंशुल कंबोज की वापसी हो सकती है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार पहले तीन रिटेन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने क्रमशः 18, 14 और 11 करोड़ रुपये देने होंगे। इसके बाद अगले दो खिलाड़ियों के लिए भी टीमों को 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, फ्रेंचाइजियों के पास इस कीमत को ट्विस्ट करने की इजाजत होगी।

ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की फुल स्क्वाड –

Mumbai Indians
Mumbai Indians

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

यह भी पढ़ेंपाकिस्तान क्रिकेट में जारी उठा-पटक, अब इस पार्ट टाइम क्रिकेटर को बनाया वनडे और टी20 प्रारूप का कप्तान

"