मुंबई इंडियंस ने Wpl शुरु होने से पहले नए कप्तान का अचानक कर दिया ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज के हाथों में सौंपी टीम की कमान
मुंबई इंडियंस ने WPL शुरु होने से पहले नए कप्तान का अचानक कर दिया ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज के हाथों में सौंपी टीम की कमान

मुंबई इंडियंस ने WPL शुरु होने से पहले नए कप्तान का अचानक कर दिया ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज के हाथों में सौंपी टीम की कमान∼

मुंबई इंडियंस द्वारा लीग शुरु होने से पहले कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) की। महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहे इस लीग का पहला संस्करण चार मार्च से शुरु होकर 26 मार्च तक चलने वाला है। वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले सीजन में पांच टीमें शिरकत करेंगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है ऐसे में मुंबई इडियंस की टीम ने अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है।

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज संभालेंगी टीम की कमान

मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले सीजन में टीम की कमान भारतीय टीम की कप्तान और दाएं हाथ की शानदार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी है। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते  हुए हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाने की घोषणा की है। मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत को वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के ऑक्शन में 1.80 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। अब यह जबरदस्त खिलाड़ी वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करती हुई दिखाई देंगी।

नीता अंबानी ने भेजा एक खास संदेश

मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले सीजन के लिए हरमनप्रीत कौर को टीम की अगुवाई करने के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। इस फ्रेंचाइजी ने टीम की कप्तान की घोषणा अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर की। इस पोस्ट में हरमनप्रीत कौर की मुंबई इडियंस की जर्सी पहने फोटो लगी थी और कैप्शन में मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी द्वारा दिया गया एक खास संदेश भी था। नीता अंबानी ने हरमनप्रीत के लिए संदेश में लिखा,

“हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं। वह हमारी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेंगी।” 

https://twitter.com/mipaltan/status/1630885438977372160?s=20

हरमनप्रीत का अनुभव शानदार

मुंबई इंडियंस ने Wpl शुरु होने से पहले नए कप्तान का अचानक कर दिया ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज के हाथों में सौंपी टीम की कमान
मुंबई इंडियंस ने Wpl शुरु होने से पहले नए कप्तान का अचानक कर दिया ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज के हाथों में सौंपी टीम की कमान

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 151 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं। इन मैचों में हरमनप्रीत कौर ने 3058 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 में एक शतक और 10 अर्धशतक शतक हैं। साथ ही टी20 इंटरनेशनल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। हरमनप्रीत कौर ने विमेंस टी20 चैलेंज में कप्तानी करते हुए चुअपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था। फिलहल अब वह वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) में मुंबई इडियंस की कप्तानी करती हुई दिखाई देंगी।

मुंबई इंडियंस की टीम:

नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायोन, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुर्जर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट, सायका इशाक, सोनम यादव।

 

यह भी पढ़ें: केएस भरत की वजह से भारत ने गंवाए अपने तीनों रिव्यू, कप्तान रोहित शर्मा को किया फोर्स, अब मच गया बवाल

“जड्डू भाई अंगार हैं, बाकी सब बेकार हैं…”, पहले ही दिन रविंद्र जडेजा ने लिए 4 विकेट, तो भारतीय फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे