Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। क्रिकेट का सबसे रंगारंग टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट की पहली भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी। मगर इसी बीच आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
फ्रेंचाइजी को 35 करोड़ से अधिक रुपयों का नुकसान हो गया है, क्योंकि उनके खिलाड़ी बाहर हो गए हैं
Mumbai Indians को लगा 35 करोड़ का झटका

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पिछले साल नवंबर में आयोजित हुआ था। इसमें कई खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर ख़रीदा गया। हालांकि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने सबसे मजबूत खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था।
उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया। मगर इनमें से दो खिलाड़ी आईपीएल 2025 के शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में करिश्मा कपूर ने हाथों में रचाई मेंहदी, इस दिन सात फेरे लेने वाली है एक्ट्रेस…..
ये दो खिलाड़ी हुए बाहर
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। नीली जर्सी वाली टीम ने जसप्रीत को 18 करोड़ रुपये में, जबकि हार्दिक को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में इनका उपलब्ध नहीं होना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका होगा।
इस वजह नहीं खेल पाएंगे दोनों दिग्गज
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 के दौरान तीन बार स्लो ओवर-रेट की गलती की थी। बीसीसीआई के नियमों के तहत पहली दो गलतियों पर जुर्माना लगाया जाता है, जबकि तीसरी गलती पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन होना पड़ता है। ऐसे में मुंबई ने पिछले सीजन अपने अंतिम मैच के दौरान तीसरी बार यह गलती की, जिसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
जसप्रीत बुमराह की बात करें, तो वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके कारण लगभग पिछले दो महीनों से क्रिकेट से दूर हैं और माना जा रहा है कि वे आईपीएल के शुरूआती दो सप्ताह मिस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ मैच से 24 घंटे पहले फाइनल हुआ भारत का नया वनडे कप्तान, शुभमन गिल नहीं ये दिग्गज सँभालेगा कमान