Mumbai-Indians-Who-Have-Scored-A-Hat-Trick-Of-Defeats-Got-Good-News-This-Dreaded-Players-Will-Enter-Will-Destroy-The-Enemies

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छी नहीं रही है. मुंबई की टीम को अपने पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. लेकिन अब टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाने के लिए टीम का सबसे बड़ा खिलाड़ी टीम में वापसी करने जा रहा है. इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर मुंबई की टीम को कई मैच जिताए हैं.

Mumbai Indians ने इस दिग्गज की होगी वापसी

Hardik Pandya

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के कारण आईपीएल से बाहर चल रहे हैं. उनके बिना मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइनअप काफी कमजोर नजर आ रही है. तीन लगातार मैच हारने के बाद मुंबई ने सूर्या को काफी मिस किया है. लेकिन अब सूर्या वापसी के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि सूर्या अगले मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. हालाकिं, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फिटनेस से जूझ रहे Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. 14 दिसंबर, 2023 को जोहान्सबर्ग में क्षेत्ररक्षण के दौरान यादव के टखने में चोट लग गई। इस चोट के बाद उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया का पता चला। इसके बाद उन्होंने इसकी सर्जरी भी करवाई. इस सर्जरी के बाद उन्हें काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने एनसीए में फिटनेस टेस्ट भी दिया था. लेकिन सूर्या इस फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में फैन ने रोहित शर्मा को डराया, हिटमैन के छूट गए पसीने, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल

IPL 2024 पर छाए संकट के बादल, बीसीसीआई ने ये बड़ा मैच रद्द करने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह

"