Mumbai: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले दर्ज हैं, जिन्होंने गेंदबाज़ों के आत्मविश्वास को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया। रणजी ट्रॉफी का एक ऐसा ही ऐतिहासिक मैच, जहां मुंबई (Mumbai) के बल्लेबाज़ों ने मैदान पर उतरते ही रनों की ऐसी सुनामी ला दी कि गेंदबाज़ बेबस नज़र आए। चौकों-छक्कों की लगातार बरसात से स्कोरबोर्ड पर दबाव बढ़ता चला गया और हर ओवर में दर्शकों को एक ही नज़ारा देखने को मिला गेंद हवा में उठती और फिर सीधा बाउंड्री पार। करीब 1589 गेंदों तक चला यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी के सबसे यादगार अध्यायों में दर्ज हो गया। आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से…..
Mumbai ने किया 1589 गेंदों का सामना

दरअसल, हम जिस ऐतिहासिक मुकाबले की बात कर रहे है, वह रणजी ट्रॉफी 1943-44 सीजन में मुंबई (Mumbai) (तत्कालीन बंबई) और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई की बल्लेबाज़ी ने ऐसा तूफान मचाया कि महाराष्ट्र के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए। मुंबई ने पहली पारी में 1589 गेंदों तक क्रीज़ पर डटे रहते हुए 735 रन ठोक डाले। यह स्कोर उस दौर में भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बन गया था, जिसने घरेलू क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय कोच पर लगे गंभीर आरोप, 17 साल की लड़की के साथ अकेले में की शर्मनाक हरकत
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रणजी ट्रॉफी 1943-44 में खेले गए इस मैच की बात करें तो, वेस्ट जोन मुकाबले में बॉम्बे (अब मुंबई) (Mumbai) और महाराष्ट्र की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बॉम्बे की टीम ने कप्तान विजय मर्चेंट की ऐतिहासिक और विस्फोटक पारी के दम पर 264 ओवर में 735 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान महाराष्ट्र के गेंदबाज़ पूरी तरह दबाव में नजर आए। जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 111 ओवर खेलते हुए 298 रन बनाए। मुकाबला सिर्फ दो पारियों तक ही सीमित रहा, जिसके चलते इस ऐतिहासिक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका और अंततः यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इस ऐतिहासिक रणजी मुकाबले के हीरो बम्बई के कप्तान विजय मर्चेंट रहे। मर्चेंट ने 359 रनों की नाबाद और यादगार पारी खेलते हुए महाराष्ट्र के गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने 31 चौके जड़े और क्रीज़ पर पूरी तरह हावी नजर आए।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ टेस्ट मैच में 26 रन के स्कोर पर OUT हो गए न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज, इंग्लैंड के सामने किया सरेंडर
