Musheer-Khan-Joined-Indias-Odi-Team-Before-Sarfaraz-Khan-Bcci-May-Take-This-Big-Decision

Musheer Khan: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup 2024) का फाइनल जीत लिया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हरा दिया। भारत ने लगातार पांचवीं बार फाइनल खेला है. हालाकिं, भारत यह फाइनल जीतने में सफल नहीं रहा। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और सभी का दिल जीत लिया. उनके इस प्रदर्शन के बाद अब उन्हें सीनियर टीम में भी जगह मिल सकती है. आने वाले समय में बीसीसीआई (BCCI) इस पर विचार कर सकता है.

Musheer Khan ने अपनी प्रदर्शन से जीता सबका दिल

Musheer Khan

मुशीर खान (Musheer Khan) ने इस पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए और कुल 360 रन बनाए. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुशीर की बल्लेबाजी की खूब तारीफ की है. उन्होंने उनकी टाइमिंग के बारे में भी बात की है. उन्होंने मुशीर को अपने बड़े भाई सरफराज खान से आगे निकलने की भी बात कही. आकाश ने मुशीर के भविष्य के बारे में भी बात की और सरफ़राज़ से को मात देने की क्षमता देने के बारे में बोला है. हालाकिं, चोपड़ा ने बैकफुट पर मुशीर की कमजोरी को भी नोट किया और उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए अपने खेल के इस पहलू पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

नीता अंबानी IPL की आड़ में इन 2 खिलाड़ियों के साथ कर चुकी ये गंदे काम, एक है विराट का खास दोस्त

बड़े भाई को Team India में मिली जगह

Sarfaraz Khan

मुशीर खान (Musheer Khan) के बड़े भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आखिरकार टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल गई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें बाकी तीन मैचों के लिए भी टीम में जगह दी गई है. ऐसे में वह आने वाले मैचों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में घरेलू टूर्नामेंटों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और चयनकर्ताओं को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें: धोनी समेत इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2024 में मचाया कोहराम, तो घर जाकर वर्ल्ड कप खेलने की विनती करेंगे अगरकर

"