Musheer Khan: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में लम्बे समय तक अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली थी। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। अब सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाकर टीम इंडिया की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। मगर इसी बीच एक एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। मुशीर का उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायल हुए Musheer Khan

दरअसल, टाइम ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक खबर में बताया है कि 19 साल के मुशीर खान (Musheer Khan) का उत्तर प्रदेश में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसके चलते उन्हें एक फ्रैक्चर भी हुआ है। ऐसे में मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने से जा रहे ईरानी कप (Irani Cup) के मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए ही मुशीर यूपी पहुंचे थे।
मुंबई को लगा तगड़ा झटका

आपको बता दें कि ईरानी कप रणजी ट्रॉफी की चैंपियन और रेस्ट ऑफ़ इंडिया की स्क्वाड के बीच खेला जाता है। रणजी की वर्तमान चैंपियन मुंबई है और उनकी सफलता में मुशीर (Musheer Khan) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल समेत फाइनल में भी महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। ऐसे में अब ईरानी कप के लिए उनका उपलब्ध ना होना टीम के लिए बड़ा झटका है। इतना ही नहीं मुशीर 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे रणजी ट्रॉफी के आगे सीजन के कुछ शुरुआत मैच भी नहीं खेल पाएंगे।
दिलीप ट्रॉफी में किया कमाल

हाल ही में सम्पन्न हुए दिलीप ट्रॉफी में भी मुशीर (Musheer Khan) अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। उन्होंने इंडिया B के लिए खेलते हुए इंडिया A के खिलाफ पहली ही मैच में 181 रन की विशाल पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद टूर्नामेंट की अगली 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुए पाए, मगर उन्होंने बता दिया कि उनके अंदर क्षमता और प्रतिभा कूट कूट के भरी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुशीर जल्दी स्वस्थ हो जाएं और मैदान पर वापसी करें।
यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका