Musheer Khan Met With A Road Accident
Musheer Khan

Musheer Khan: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में लम्बे समय तक अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली थी। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। अब सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाकर टीम इंडिया की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। मगर इसी बीच एक एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। मुशीर का उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायल हुए Musheer Khan

Musheer Khan
Musheer Khan

दरअसल, टाइम ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक खबर में बताया है कि 19 साल के मुशीर खान (Musheer Khan) का उत्तर प्रदेश में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिसके चलते उन्हें एक फ्रैक्चर भी हुआ है। ऐसे में मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने से जा रहे ईरानी कप (Irani Cup) के मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए ही मुशीर यूपी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

मुंबई को लगा तगड़ा झटका

Mumbai Ranji Team
Mumbai Ranji Team

आपको बता दें कि ईरानी कप रणजी ट्रॉफी की चैंपियन और रेस्ट ऑफ़ इंडिया की स्क्वाड के बीच खेला जाता है। रणजी की वर्तमान चैंपियन मुंबई है और उनकी सफलता में मुशीर (Musheer Khan) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल समेत फाइनल में भी महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। ऐसे में अब ईरानी कप के लिए उनका उपलब्ध ना होना टीम के लिए बड़ा झटका है। इतना ही नहीं मुशीर 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे रणजी ट्रॉफी के आगे सीजन के कुछ शुरुआत मैच भी नहीं खेल पाएंगे।

दिलीप ट्रॉफी में किया कमाल

Musheer Khan
Musheer Khan

हाल ही में सम्पन्न हुए दिलीप ट्रॉफी में भी मुशीर (Musheer Khan) अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। उन्होंने इंडिया B के लिए खेलते हुए इंडिया A के खिलाफ पहली ही मैच में 181 रन की विशाल पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद टूर्नामेंट की अगली 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुए पाए, मगर उन्होंने बता दिया कि उनके अंदर क्षमता और प्रतिभा कूट कूट के भरी हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुशीर जल्दी स्वस्थ हो जाएं और मैदान पर वापसी करें।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...