Musheer Khan: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड (ICC Under 19 World Cup) कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है। अब तक टीम इंडिया (Team India) ने इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई के घरेलू खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने एक और शतक जड़ दिया है. उन्होंने भाई सरफ़राज़ खान के टीम इंडिया में सिलेक्शन होने के खुशी में शतक जड़ा है. अब सरफराज भी जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे.
Musheer Khan ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुशीर खान (Musheer Khan) ने पारी को बखूबी संभाला और आदर्श सिंह के साथ अच्छी साझेदारी की. इसके बाद मुशीर ने एकतरफा पारी को संभाला और शतक जड़ दिया. उन्होंने 126 गेंदों में 131 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले.
Sarfaraz Khan को मिली Team India में जगह
जहां एक तरफ छोटे भाई मुशीर खान (Team India) अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बड़े भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी टीम इंडिया में मौका मिला है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के दूसरे मैच में रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सरफराज के साथ स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया. काफी लंबे इंतजार के बाद सरफराज को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने पिछले कुछ घरेलू टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से हमेशा के लिए बैन हुए ईशान किशन, इस वजह से BCCI दे रही बड़ी सजा