Muslim-Neighboring-Country-Demanded-So-Many-Crores-From-Bcci

भारत सहित एशिया के पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और नेपाल जैसे देशों में क्रिकेट फल फूल रहा है, एशिया महाद्वीप में क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या धीरे-धीरे ओर भी बढ़ती जा रही है। अब इस लिस्ट में एक ओर एशियाई देश क्रिकेट जगत में कदम रखने को तैयार है मगर बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण से ही अंतराष्ट्रीय स्तर के अनुसार अपनी टीम तैयार करने में उसे बहुत परेशानी आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले भी कई देशों में क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए क्रिकेट जगत में पांव जमाने की चाहत रखने वाले इस एक ओर पड़ोसी देश ने भी बीसीसीआई (BCCI) से सहायता मांगी है।

इस इस्लामिक मुल्क ने मांगी BCCI से मदद

Iran Cricket Stadium
Iran Cricket Stadium

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की टीम की चाहत रखने वाला देश ओर कोई नहीं बल्कि ‘ईरान’ है। हाल ही में ईरान क्रिकेट टीम के अंडर-19 क्रिकेट कोच असगर अली रायसी (Asghar Ali Raeisi) ने भारत के क्रिकेट बोर्ड यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से चाबहार में देश का सबसे पहला क्रिकेट स्टेडियम बनाने में सहायता करने का एक विशेष अनुरोध किया है। जिससे की उनके प्लेयर भी क्रिकेट में देश के नाम को ओर आगे बढ़ा सकें।

भारतीय समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोच असगर अली रायसी ने कहा कि ईरानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही अच्छी क्रिकेट खेलने की प्रतिभा है, मगर इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते हम उन्हें प्रशिक्षित करने में इस समय विफल रहते हैं। मैं चाहता हूं कि भारत (यानि BCCI) हमारे देश में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में हमारी सहायता करे, जिससे की ईरानी खिलाड़ी विश्व में अपनी काबिलियत साबित कर सकें।

BCCI हमारे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दे

Iran Cricket
Iran Cricket

गौरतलब है कि ईरान क्रिकेट टीम के अंडर-19 क्रिकेट कोच असगर अली रायसी (Asghar Ali Raeisi) की मांगे यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से मांग करते हुए आगे कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट के प्रबंधन बीसीसीआई (BCCI) हमारे खिलाड़ियों तथा अंपायरिंग को ईरान में ट्रेनिंग दें, जिससे हमारे खिलाड़ी भी अच्छे से क्रिकेट के गेम को खेल सकें। हम यह भी उम्मीद करेंगे कि ईरानी प्लेयर आईपीएल (IPL) के भी मैचों का हिस्सा बनें। जानकारी देते चलें कि आईसीसी ने वर्ष 2018 में सभी ईरानी क्रिकेट टीम के सदस्यों को टी20 का दर्जा प्रदान किया था और ईरान ने तब से यूएई, कुवैत तथा कतर जैसी टीमों के विरुद्ध कुछ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जो हर महीने बदलते हैं अपनी गर्लफ्रेंड, एक तो 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर चुका है डेट 

अजीत अगरकर ने उठाया अचानक बड़ा कदम, रोहित शर्मा से कप्तानी छीन इस 26 साल के खिलाड़ी को सौंपी