IPL 2026: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उठे विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है। बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी पेसर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश में नाराज़गी खुलकर सामने आ गई है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि बांग्लादेश सरकार आईपीएल 2026 (IPL 2026) के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन ले सकती है।
IPL 2026 के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगा बांग्लादेश

दरअसल, बांग्लादेश के कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए फेसबुक के जरिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भारत की कैश-रिच लीग आईपीएल (IPL 2026)के सभी कवरेज पर रोक लगाने का अनुरोध किया। यह प्रतिक्रिया उस फैसले के बाद सामने आई, जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर सख्त कदम उठाया। आसिफ नजरुल ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण को तत्काल सस्पेंड किया जाए। हम किसी भी कीमत पर बांग्लादेशी क्रिकेट, उसके खिलाड़ियों या खुद बांग्लादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन अब खत्म हो चुके हैं।”
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को लगा झटका, कहा – “यह भारतीय क्रिकेट की…..’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का क्या है कहना
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भी इस पूरे मुद्दे को लेकर उठी भावनाओं से सहमत नजर आ रहा है। हालांकि, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दरअसल, बोर्ड का कहना है कि उसे अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसी बीच सचिवालय मीडिया सेंटर में आयोजित बांग्लादेश सचिवालय रिपोर्टर्स फोरम के दौरान, बांग्लादेश की सूचना एवं प्रसारण सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन से आसिफ नजरुल द्वारा बांग्लादेश में आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सभी कवरेज पर रोक लगाने की मांग को लेकर सवाल किया गया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….कौन हैं 21 साल का अफगानिस्तान बल्लेबाज? जिसने एक ओवर में कूट डाले 48 रन
