भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अहमदाबाद टेस्ट में जम चुके हैं। गिल ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। फिलहाल गिल तथा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालाँकि, टीम कप्तान रोहित शर्मा के रूप में एक कीमती विकेट भी खो दिया है। दोनों एक बड़ी साझेदारी की ओर भी बढ़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल होने लगा है।
फोटो में दिखी मिस्ट्री गर्ल
Camerman caught white skirt girl when Shubman Gill was batting, in India vs australia 4th test match, Who's that girl?#INDvAUS #Shubmangill pic.twitter.com/K0bQutGKGB
— Bharat Thapa (@BharatT63903695) March 11, 2023
स्टेडियम के बीच से सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। लोग इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाने लगे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर स्टेडियम में बैठी एक खूबसूरत लड़की की फोटो तेजी से वायरल होने लगी है। लड़की दिखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम भी नहीं लग रही है। कैमरामैन ने उसको सही से कैद किया है।
वहीं इसको लेकर अब शुभमन गिल (Shubman Gill) से भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई दे रही लड़की वाईट स्कर्ट में स्टेडियम के बीच बैठी हैं और मैच का आनंद ले रही हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर इसको शुभमन गिल की मिस्ट्री गर्ल बोलकर भी जोड़ा जा रहा है। हालाँकि, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि ये लड़की कौन है?
शतक की ओर बढ़ रहे हैं गिल
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) अब संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन ने लंच ब्रेक तक 119 गेंदों में 65 रन भी बना लिए थे। उसके बाद भी उनकी संयम भरी पारी जारी है। इस दौरान उन्होंने 5 शानदार चौके और 1 आतिशी छक्का भी लगाया है। वहीं दूसरी छोर पर चेतेश्वर पुजारा भी उनका पूरा-पूरा साथ दे रहे हैं। पुजारा ने अब तक एक चौका लगाया है। आर्टिकल लिखते वक्त तक गिल 77 रनों तक पहुँच चुके हैं, वे तेजी से शतक के करीब पहुँच रहे हैं।
शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा, वाईट स्कर्ट में स्टेडियम पहुंची मिस्ट्री गर्ल को क्रिकेटर ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुई तस्वीर
इसे भी पढ़ें:- स्मृति की एक बेवकूफी और दीप्ति-एलिसा के तूफान ने किया RCB का बंटाधार, यूपी ने बैंगलोर को 10 विकेट से रौंदकर दर्ज की जीत