Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इस साल काफी चर्चा में रहे। कपल ने इंगेजमेंट से हर तरफ हलचल मचा दी और फिर दोनों ने शादी कर ली। चैतन्य और शोभिता ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक प्राइवेट सेरेमनी में ग्रैंड वेडिंग की। कपल ने सगाई से पहले तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी और अपनी लवस्टोरी पर भी इन्होंने अब तक बात नहीं की थी।
लेकिन अब नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया और बताया कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हुए भी दोनों कैसे एक-दूसरे से जुड़े रहे।
नागा चैतन्य और Sobhita Dhulipala ने उठाया लवस्टोरी से पर्दा
View this post on Instagram
शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने बताया कि मुंबई में डेट पर जाने से पहले वह चैतन्य के साथ लगातार इंस्टाग्राम पर जुड़ी हुई थीं। द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नागा चैतन्य और शोभिता ने अपनी असल प्रेम कहानी से पर्दा उठाया। रिलेशनशिप के दौरान जहां शोभिता मुंबई में रह रही थीं तो वहीं नागा चैतन्य हेदराबाद में।
कुछ हफ्ते इंस्टाग्राम पर बात करने के बाद चैतन्य ने शोभिता से मुलाकात और उन्हें डेट पर लेकर जाने के लिए मुंबई की फ्लाइट पकड़ी, जिससे एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हो गईं।
मेरी पहली डेट बहुत चार्मिंग थी – Sobhita Dhulipala
View this post on Instagram
अपनी पहली डेट के बारे में बात करते हुए शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने कहा – वह बहुत ही चार्मिंग पार्ट था। यह एक तरह से बहुत ही ओल्ड स्कूल है। वहीं चैतन्य कहते हैं – मैं टेक्स्टिंग का फैन नहीं हूं। मैं सोशल मीडिया पर कम्यूनिकेट करना पसंद नहीं करता। इसके बाद दोनों की मुलाकात 2022 में एक इवेंट में हुई। शोभिता और नागा एक प्राइम वीडियो इंडिया के एक इवेंट में शामिल हुए थे।
शोभिता मेड इन हेवन सीजन 2 की घोषणा करने के लिए घर में मौजूद थीं, जबकि चैतन्य अपनी पहली ओटीटी सीरीज, धुत्था की घोषणा करने के लिए कार्यक्रम में मौजूद थे। इवेंट में अपनी मुलाकात को याद करते हुए शोभिता ने कहा – ‘मैं रेड ड्रेस में थी ब्लू सूट में और बाकि सब हिस्ट्री है।’
Sobhita Dhulipala की इस अदा पर मरते हैं नागा चेतन्य

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने अपनी पहली ट्रिप की कहानी भी शेयर की। दोनों साथ में कर्नाटक के बंदीपुर नेशनल पार्क गए थे, इस ट्रिप के दौरान दोनों की बॉन्डिंग पहले से काफी बेहतर हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के हाथ पर मेंहदी लगाई, साथ में चेस खेला और साथ में काफी हंसी-मजाक भी हुआ। नागा से एक इंटरव्यू से पूछा गया था कि उन्हें शोभिता के बारे में कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है, इस पर नागा चैतन्य ने बताया कि वह शोभिता की तेलुगु है।
नागा ने कहा, “उसकी तेलुगु, यार…मेरा परिवार भी तेलुगु बोलता है, लेकिन मैंने चेन्नई में पढ़ाई की है, तमिल को बाहर सीखा है और घर पर अंग्रेजी बोलता हूं इसलिए मेरी तेलुगु उसकी तेलुगु के आसपास भी नहीं है। मैं मज़ाक करता रहता हूं कि उसे मुझे सिखाना चाहिए, सारी इंटेलिजेंस मुझे बतानी चाहिए।”
ये भी पढ़ें: ‘गैरों के बिस्तर पर सोते हो..’ 4 करोड़ लेने के बाद भी धनश्री वर्मा का नहीं भरा मन, युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप!