Virat Kohli: विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, तो उनके पीछे खाली हुई जगह ने कई पुराने चेहरों को दोबारा चर्चा में ला दिया। लेकिन इन सबमें एक नाम ऐसा भी है, जिसे कभी विराट की कप्तानी में बाहर का रास्ता दिखाया गया था। सात साल तक चयनकर्ताओं की नजरों से दूर रहा, घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करता रहा-और अब जब कोहली खुद सीन से हट चुके हैं, तो यही ‘भूला-बिसरा’ चेहरा एक नई वापसी की दहलीज़ पर खड़ा है…..
इस खिलाड़ी के वापसी की जगी उम्मीद
हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जिन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया था। लेकिन उसके बाद जैसे उनका करियर ठहर गया। अगले कुछ टेस्ट में रन नहीं बने और वो बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें-आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल हुआ घोषित, इन 6 मैदानों में खेले जाएंगे 17 मैच
घरेलू क्रिकेट में शतकों की बरसात, हर फॉर्मेट में दिखाया दम
पिछले करीब 7 साल से टीम इंडिया में वापसी की राह तक रहे करुण नायर ने 2024-25 के घरेलू सीजन में खुद को पूरी तरह से तैयार साबित कर दिया। मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले नायर ने विदर्भ की ओर से रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रन का अंबार लगा दिया।
रणजी में उन्होंने 893 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल रहे। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में वे लगातार 5 शतक लगाकर सबसे ज्यादा 779 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अब विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद उनकी वापसी तय लग रही है।
Virat Kohli के संन्यास ने खोला दरवाज़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में एक बड़ी खाली जगह बन गई है। टीम मैनेजमेंट अब ऐसे बल्लेबाज की तलाश में है जो अनुभव और संयम दोनों के साथ खेल सके। नायर घरेलू क्रिकेट में जो फॉर्म दिखा रहे हैं, वो उन्हें इस रेस में सबसे आगे ले आती है।
करुण नायर की कहानी भारतीय क्रिकेट में एक अधूरी लेकिन प्रेरणादायक कहानी रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में तिहरा शतक जड़ने के बावजूद उन्हें लंबे वक्त तक नजरअंदाज किया गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
अब जब हालात फिर से करुण नायर के पक्ष में नजर आ रहे हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें उस टीम में दोबारा जगह मिलेगी, जहां एक वक्त पर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में तिहरा शतक लगाने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की जीत के भ्रम में हैं शाहिद अफरीदी, भारत के खिलाफ निकाली रैली और बोले- मुर्दाबाद…