Names Of 15-Member Indian Players Announced For T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: क्रिकेट जगत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की धूम मची हुई है। आए दिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यह रंगा रंग टूर्नामेंट मई के आखिरी सप्ताह तक खेला जाएगा और फिर जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आयोजित होगा।

इस आगामी मेगा इवेंट में 20 देश हिस्सा लेंगे और नियमों के अनुसार इन्हे 1 मई तक अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड आईसीसी के पास जमा करनी हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल आखिरी तक बीसीसीआई भी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का भी ऐलान कर देगा। मगर इसी बीच मीडिया में भारत की 15 सदस्यीय टीम लीक हो गई।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में उन 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों के नाम हैं। इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कई धाकड़ खिलाड़ी स्क्वाड में जगह नहीं पा सके।

दिनेश कार्तिक और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। आइये आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत के किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

बल्लेबाजी – रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह।

विकेटकीपर – ऋषभ पंत, संजू सैमसन।

ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा।

गेंदबाज – कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ऐसा है भारत का कार्यक्रम

Team India
Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इन सभी को 4 – 4 के 5 ग्रुप्स में बांटा गया है। भारत के ग्रुप में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, आयरलैंड और मेजबान यूएसए है। नीली जर्सी वाली टीम ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को उसका सामना पाकिस्तान से और फिर 12 जून को अमेरिका से होगा।

यह भी पढ़ें: ‘नया मालिक….’ RCB का शर्मनाक प्रदर्शन देख दिग्गज खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, फ्रेंचाइजी बेचने के लिए BCCI से लगाई गुहार

"