Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जल्द होने वाली है। जिसके पहले से ही इस टूर्नामेंट को लेकर जमकर चर्चा शुरू हो गई है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहती है। इस सब के बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने इस आगामी टूर्नामनेट के लिए 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पक्के कर दिए है।
इन 3 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मोहर
1. ऋषभ पंत
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब अपने कार एक्सीडेंट के बाद से वापसी कर चुके हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पंत को लेकर ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। 27 साल के विकेटकीपर।बल्लेबाज ने 31 एकदिवसीय मैचों में 33.5 की एवरेज से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।
2. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया (Team India) के खूंखार हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले लम्बे समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग तय है। पांड्या ने भारत के लिए खेले 86 एकदिवसीय मैचों में 34.02 की एवरेज से 1769 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा पांड्या ने 5.55 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 84 विकेट भी झटके हैं।
3.शुभमन गिल
टीम इंडिया (Team India) के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल काफी लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं और अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। खासतौर पर वनडे प्रारूप में उनके रिकॉर्ड काफी शानदार है। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है ।25 साल के गिल ने 47 एकदिवसीय मुकाबलों में 58.2 की औसत से 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।
CT 2025 के लिए 13 खिलाड़ियों की जगह पक्की
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल।