Naseem Shah : बीते महीने एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के कंधे में चोट लगी थी। कंधे की चोट ने उनके वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खेलने का सपना तोड़ दिया। हाल ही में नसीम शाह (Naseem Shah) के कंधे की सर्जरी हुई,जो सफल रही। इसी बीच नसीम शाह की सर्जरी के बाद की एक वीडियो वायरल हुई है,जिसमे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रोते और चीखते हुए दिखाई दे रहे है। हास्पिटल से आई यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
दर्द में रोते हुए दिखाई दे रहे Naseem Shah
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) कंधे में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो गए थे,हाल ही में उनके कंधे की सर्जरी की गई,जिसके डॉक्टर ने उन्हे 6 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। युवा पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक वीडियो के माध्यम से अपना हेल्थ अपडेट भी दिया,जिसमे उन्होंने बताया की वह रिकवरी कर रहे है। इसी बीच तेज गेंदबाज नसीम शाह का सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नसीम सर्जरी के बाद रोते हुए दिखाई दे रहे है और अपनी माँ को याद कर रहे है।
नसीम शाह (Naseem Shah) इस वीडियो में अपनी माँ को याद करते हुए कहते दिखाई दे रहे है की,”मैं माँ को बहुत याद कर रहा हूँ ,मेरी माँ दुनियाँ की बेस्ट माँ है”
देखें वीडियो
Naseem Shah Unconscious After The Surgery and Remembering His Mother 💔 pic.twitter.com/DJAHmFW7W7
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) October 4, 2023
डेब्यू मैच से पहले हुआ था माँ क देहांत
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की माँ का देहांत उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच से पहले ही हो गया था। साल 2019 के दौरान नसीम शाह से ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच से पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। नसीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की,डेब्यू से एक दिन पहले उनकी माँ से बात हुई थी और उन्होंने बताया था की कल उनका डेब्यू होने जा रहा है।
उन्होंने अपनी माँ को टीवी पर मैच देखने के लिए भी बोला था लेकिन मैच वाले दिन सुबह नसीम शाह (Naseem Shah) को टीम प्रबंधन की तरफ से उनके माँ के देहांत की बात बताई गई थी। नसीम शाह इस सदमे से कई महीनों तक नहीं निकले थे।