Nasser Hussain'S Big Statement On Team India'S Performance In The Semi-Finals Of T20 World Cup 2024

Nasser Hussain : वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक तरफा अंदाज में इंग्लैंड को 68 रन से मात  देकर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम के जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दे दिया। जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Nasser Hussain ने भारत के जीत पर कही बड़ी बात

Nasser Hussain

भारतीय टीम (Team India) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त देकर 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इस मैच में भारतीय टीम ने तीनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर इंग्लैंड को मात देने में सफल रही। भारतीय टीम के प्रदर्शन देखकर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने टीम इंडिया की खूब तारीफ की।

उनके अनुसार भले ही पिच,वेन्यू भारतीय टीम के पक्ष में थी लेकिन अगर आप देखेंगे तो टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को भी हराया है,जहां पिच पर ज्यादा बॉउन्स थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पिच धीमी थी,गेंदे थोड़ी नीची आ रही थी। नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी बेहतरीन पारी की खूब तारीफ की है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली नहीं, फाइनल में टीम इंडिया का ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, लगता है लंबे-लंबे छक्के

खिताब से एक कदम दूर भारत

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम (Team India) खिताब से एक कदम दूर है,टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टीम के प्रदर्शन पर खूब तारीफ की है।

अब फैंस का यह मानना है 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। दिलचस्प बात ये है की भारत तथा दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।

यह भी पढ़ें : “बारिश नहीं आती तो…”, सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद तिलमिलाए जोस बटलर, कही ऐसी बात रोहित शर्मा को नहीं आएगी पसंद

"