National T20 Cup: पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी20 कप 2023 (National T20 Cup) का 10 दिसंबर को फाइनल खेला गया। कराची व्हाइट्स और अबोटाबाद की टीमें इस मैच में आमने-सामने थी। इस मैच को कराची व्हाइट्स ने 9 रनों से जीत लिया। मुकाबले पर नजर डालें तो पहले खेलकर कराची की टीम ने 20 ओवर में 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अबोटाबाद 146 रन बनाकर सिमट गई। उनकी पारी के दौरान कराची व्हाइट्स के विकेटकीपर आजम खान ने हवा में डाइव लगाकर एक बेहद दर्शनीय कैच लपका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस कैच में ऐसा क्या खास था, आइए जानते हैं।
आजम खान के बेहतरीन कैच का वीडियो हुआ वायरल
हर दिन क्रिकेट से जुड़ा कोई न कोई वाकया सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा होता है। खिलाड़ी मैदान पर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला देता है। ऐसे ही एक पाकिस्तान के होनहार खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) ने नेशनल टी20 कप 2023 (National T20 Cup) के फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा किया, जिसे देख सब हैरान रह गए। दरअसल अबोटाबाद की पारी के दूसरे ओवर में शहनवाज दहानी की गेंद पर सज्जाद अली ने हवा में शॉट खेला। गेंद उनके बल्ले से लगकर काफी ऊंची व थर्ड मैन की तरफ चली गई। इतने में आजम लंबी दौड़ लगाकर गेंद के नजदीक पहुंचे और जब लगा कि गेंद जमीन को छू देगी, तब हवा में गोते लगाकर एक अद्भुत कैच लपका।
Outstanding take by @MAzamKhan45 to dismiss the in-form Sajjad Ali Jnr 🧤#NationalT20 | #ABTvKHIW | #AajaMaidanMein pic.twitter.com/qFnFqnZxeY
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2023
कराची व्हाइट्स ने जीता National T20 Cup का खिताब
रविवार 10 दिसंबर को कराची नेशनल स्टेडियम में कराची व्हाइट्स और अबोटाबाद के बीच नेशनल टी20 कप 2023 (National T20 Cup) का फाइनल खेला गया। इस मैच की अगर बात करें तो अबोटाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले खेलकर कराची की टीम ने 155 रनों का स्कोर बनाया। उनकी ओर से खुर्रम मंजूर ने 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबोटाबाद ने अपने तीन विकेट केवल 36 के स्कोर पर गंवा दिए। कराची की ओर से शहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर तीन विकेट झटके। आखिर में अबोटाबाद को 9 रनों से यह मुकाबला गंवाना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ कराची व्हाइट्स ने नेशनल टी20 कप 2023 (National T20 Cup) का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया।
हो गया कंफर्म, टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली, ये 2 विस्फोटक बल्लेबाज करेंगे रिप्लेस