&Quot;मैदान की जंग नहीं ले रही थमने का नाम&Quot;, नवीन ने विराट को सोशल मीडिया पर छेड़ा, तो किंग कोहली ने इस तरह दिया करारा जवाब 

विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम नवीन-उल-हक विवाद के बाद एक हफ्ता बीत गया है, इसके बावजूद भी दोनों क्रिकेटरों के बीच के दृश्य अभी तक तय नहीं हुए हैं। क्योंकि पहले कोहली ने एलएसजी की हार पर कटाक्ष किया और फिर बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आउट होने के बाद एलएसजी गेंदबाज नवीन ने आरसीबी के बल्लेबाज पर परोक्ष कटाक्ष किया। गौतम गंभीर और नवीन के साथ कोहली सोशल मीडिया पर आकर्षण के केंद्र में रहे हैं क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान हुए झगड़े में शामिल तीनों चेहरे इंटरनेट पर कुछ चुटीले अपलोड पोस्ट कर रहे हैं।

विराट ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

&Quot;मैदान की जंग नहीं ले रही थमने का नाम&Quot;, नवीन ने विराट को सोशल मीडिया पर छेड़ा, तो किंग कोहली ने इस तरह दिया करारा जवाब 

आपको बताते चलें कि ताजा अपडेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अमेरिकी अभिनेता और कॉमेडियन केविन हार्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जो ‘निराशा और जीवन में नकारात्मकता से आगे बढ़ने’ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। हालाँकि, इस वीडियो में विराट ने नवीन का कोई नाम नहीं लिया है, लेकिन लोगों यही कयास लगा रहे हैं कि ये स्टोरी उन्हीं के लिए है।

दरअसल ऐसा तब हुआ जब बीते मंगलवार को ही नवीन उल हक ने मुंबई और बैंगलोर के बीच हुए क्लैश के दौरान विराट कोहली के आउट होने के ठीक बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आम खाने की तस्वीर को भी पोस्ट किया। यह भरोसेमंद क्यों है? नवीन के पोस्ट से पता चलता है कि वह टीवी स्क्रीन पर मैच देख रहे थे, जिसमें पीयूष चावला दिखाई दे रहे थे।

विराट की स्टोरी का सार

&Quot;मैदान की जंग नहीं ले रही थमने का नाम&Quot;, नवीन ने विराट को सोशल मीडिया पर छेड़ा, तो किंग कोहली ने इस तरह दिया करारा जवाब 

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा इंस्टाग्राम पर एक रील स्टोरी में अपलोड की गई है। जिसमें अमेरिकी अभिनेता और कॉमेडियन केविन हार्ट कहता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितनी भावनाएँ और भावनाएँ हैं, या आपको कितना आहत है, जीवन को चलते रहना है। जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती। इसलिए यदि आप इसे संसाधित नहीं करते हैं, और समझते हैं कि आप किसी भी समय अवधि में फंस गए हैं, तो आप हमेशा के लिए आहत हैं। मनमुटाव, गुस्सा, नकारात्मकता… मेरे पास इसके लिए समय नहीं है। क्योंकि मैं बहुत सारी सकारात्मक चीजें जी रहा हूं। मैं अतीत में खड़ा नहीं रह सकता, और जो गलत था उसमें नहा नहीं कर सकता हूँ।

ये देखिए वीडियो:-

https://twitter.com/Virat_Anushka/status/1656246502761857025?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656246502761857025%7Ctwgr%5Ebc0c0600f39c6e31a0525ee765e5181c078721f5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fcricket%2Fipl-2023-grudges-anger-negativity-virat-kohlis-cryptic-post-fuels-speculation-against-naveen-ul-haqs-instagram-stories-2605776.html

 

इसे भी पढ़ें:- CSK की जीत ने बढ़ाई RCB-MI की टेंशन, तो इन टीमों का प्लेऑफ सफर हुआ खत्म! देखें पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल  

अंपायर की इस गलती पर आगबबूला हुए धोनी, माही से लंबी बहस के बाद बदलना पड़ा फैसला, VIDEO हुआ वायरल