IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मंगलवार (09 मई) का दिन बड़ा उलटफेर लेकर आया। आरसीबी को बड़े अंतराल से हराकर मुंबई इंडियंस ने न केवल 2 प्वाइंट हासिल किए बल्कि अपने अंक तालिका रन रेट में भी अच्छा सुधार किया है। आरसीबी द्वारा 199 रन बनाने के बाद भी 6 विकेट से करारी हार मिली है। अब सभी टीमों के पास प्लेऑफ के लिए मौके कम बचे हैं और किसी भी टीम की एक भी गलती का गेम खराब कर सकती है। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में नीचे चल रही टीमों के लिए अब एक भी हार उनके सारे रास्तों को बंद कर सकती है।
दिल्ली को हरा चैन्नई ने मारी छलांग
आपको बताते चलें कि कल के मैच में चैन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अंक तालिका में 15 अंक अर्जित कर चुकी है। कल खेले गए आईपीएल के 16 वें सीजन के 55वें मैच में दिल्ली को चैन्नई ने 27 रनों से करारी हार दे दी। वहीं इसी जीत के साथ ही आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में चैन्नई ने 2 ओर अंक प्राप्त कर प्ले ऑफ के ओर करीब कदम बढ़ा लिया है।
वहीं अंक तालिका में चैन्नई की 15 अंकों के साथ-साथ रन रेट भी बेहद बढ़िया है। माही की सेना 0.493 की नेट रन रेट लिए दूसरे नंबर पर पैर जमाए हुए हैं। पहले नंबर पर अभी भी गत विजेता गुजरात टाइटन्स हैं। वहीं तीसरे स्थान पर 12 अंकों के साथ में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पैर जमा रखे हैं, हालाँकि नेट रन रेट एमआई की माइनस में चल रही है।
बाकी टीमों का हाल
गौरतलब है कि गुजरात 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं और अब एक भी मैच जीतते ही गुजरात फिर से प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। वहीं चौथे स्थान पर 11 अंकों के साथ लखनऊ की टीम टिकी हुई हैं। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, फिर केकेआर, उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स 10-10 अंकों के साथ अपने निश्चित स्थान पर मौजूद हैं। हैदराबाद 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर हैं तो वहीं दिल्ली की टीम भी 8 अंकों के साथ में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं। दोनों टीमें इस समय प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:- भारत-पाक विश्व कप मुकाबले की तारीख आई सामने, पहले मैच में इस चैंपियन टीम से होगी टीम इंडिया की भिड़त, देखें पूरा शेड्यूल
हरभजन सिंह का बड़ा बयान- ये चार टीमें खेलेंगी IPL 2023 का प्लेऑफ