Naveen Ul Haq, Who Clashed With Virat, Announced His Retirement From Odi Cricket At The Age Of 24.

Naveen ul haq: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से तुरंत पहले अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन उन्होंने इस संन्यास के पीछे की बहुत बड़ी वजह भी बताई है। हालांकि उनके संन्यास के बाद से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी खास प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन, वर्ल्ड कप से ठीक पहले नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) द्वारा संन्यास का ऐलान कर देना टीम के लिए चिंता का विषय भी बन सकता है।

विराट कोहली से भिड़े थे Naveen Ul Haq

Naveen-Ul-Haq
Naveen-Ul-Haq

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) वही खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2023 के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली से भिड़ गए थे। दोनों के बीच काफी गर्मा-गर्मी हुई। जिसके कारण गौतम गंभीर और विराट कोहली की भी लड़ाई हो गई। लेकिन, अब जब उन्हें विराट कोहली के सामने बॉलिंग करने का मौका मिला, तो उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

हालांकि अभी तक उन्होंने संन्यास लिया नहीं है, उन्होंने केवल इसका ऐलान किया है। नवीन उल हक (Naveen-Ul-Haq) ने बताया है कि वह वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद वनडे फॉर्मेन्ट से संन्यास लेने वाले हैं। उनके इस ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी वह ट्रेंड करने लगे हैं। उन्होंने इस संन्यास के पीछे बहुत बड़ा कारण भी बताया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत भी पहुंच चुकी है, जिसमें नवीन उल हक भी शामिल हैं।

इस कारण किया संन्यास का ऐलान

Naveen-Ul-Haq
Naveen-Ul-Haq

गौरतलब है की 24 वर्षीय नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने इतनी कम उम्र में अपने संन्यास का ऐलान एक पोस्ट के माध्यम से किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी अफगानिस्तान की जर्सी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है, मैं इस वर्ल्ड कप 2023 के अंत में एकदिवसीय प्रारूप से अपने लिखित संन्यास की घोषणा करना चाहूंगा और अपने देश के लिए आगे निरंतर टी20 क्रिकेट में इसी नीली जर्सी को पहनना भी जारी रखने वाला हूँ, यह निर्णय लेना उतना आसान नहीं है। लेकिन अपने गेम के करियर को लम्बा करने के लिए इस तरह का कठिन निर्णय लेना पड़ा, मैं अभी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने तमाम फैंस को उनके समर्थन तथा अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। अफगानिस्तान के लिए प्यार!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

 

इसे भी पढ़ें:- ‘उनकी कप्तानी में खेलना..’ शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे, कही ये बड़ी बात 

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने खेला दिया जुआ, इस बड़ी वजह के चलते कोहली नहीं, सुंदर को बनाया अपना जोड़ीदार